क्राईम

स्कूटी से जा रही लड़की से छेड़खानी, बाइक सवार 5 बदमाशों ने 3 किमी तक किया था पीछा

आगरा


स्कूटी से जा रही एक लड़की से दो बाइक पर सवार पांच बदमाश छेड़छाड़ करते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने करीब तीन किलोमीटर तक लड़की का पीछा किया, अश्लील कमेंट्स किए और स्कूटी से गिराकर उसका किडनैप करने की कोशिश की. इतना ही नहीं बाइक सवार मनचलों ने लड़की को धमकाया भी. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से एक वीडियो वायरल हुआ है,

जानकारी के मुताबिक बाइक सवार बदमाश पुरानी मंडी से लड़की के पीछे लगे थे. लड़की उनसे बचने के लिए विक्टोरिया पार्क होते हुए यमुना किनारा रोड की तरफ भागी. हाथी घर के पास युवकों को छेड़छाड़ करता देख वहां से गुजर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी राजीव ने उन्होंने देखा और लड़की को बचाने का प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button