Surajpur: संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े पंच सरपंच किसान सम्मेलन में की शिरकत
अंकित सोनी@सूरजपुर। (Surajpur) जिला मुख्यालय के विकासखण्ड ओड़गी में स्थित मंगल भवन प्राँगण में कांग्रेस कमेटी ओड़गी के द्वारा पंच सरपंच किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
(Surajpur) जिसमे बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक पारसनाथ राजवाड़े ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवती राजवाड़े एवम उनके साथ आये हुए अतिथियों का देवी चौक इंदरपुर में फूल माला के साथ आतिशी स्वागत किया गया। (Surajpur) इस दौरान राजवाड़े ने देवी चौक इंदरपुर में माता कुदरगढ़ी का पूजा अर्चना किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने कहा की कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में हमेशा ही साथ मे खड़ी है,धान बोनस के सम्बंध में जो विपक्षी पार्टी मुद्दा बना रही है वह निराधार है विगत वर्ष में 2500 रूपये जो धान का खरीदी किया गया है।
उसका अंतिम क़िस्त भी मार्च तक हर हॉल में किसानों के खाते में पहुँच जाएगा। कांग्रेस सरकार किसानों के हित में काम कर रही है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण किसानों के धान खरीदी के लिए बनाए गए संग्रहण केंद्र है। जिनसे अब उनको अपने धान को बेचने के लिए परेशानियों का सामना नही करना पड़ रहा है साथ ही उनके समय व पैसो की बचत भी हो रही है।
कांग्रेस पार्टी की सरकार में किसानों को अब किसी भी प्रकार से चिंतित होने की आवश्यकता नही है वही दूसरी ओर बांक घाट के चौड़ीकरण,एकलव्य विद्यालय पालदनौली में भवन निर्माण लागत 30 करोड़ , लट्टाघाट में पुलिया निर्माण,ओड़गी सामुदायिक अस्पताल भवन निर्माण लागत 2.50 करोड़, लांजीत ,धरसेड़ी,छतरँग में छात्रावास भवन प्रति निर्माण कार्य लागत 1.65 करोड़ एवम लांजीत बांध में नहर निर्माण कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है साथ ही कुप्पा घाट में पुलिया निर्माण का टेंडर जल्द ही जारी होने वाला है जिससे ग्रामीणों को जिला मुख्यालय पहुंचने में सुविधा होगी ।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव लवकेश गुर्जर ने एवम आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गौतम कुशवाहा ने किया इस दौरान प्रमुख रूप से रामगुलाब सिंह, धर्म राजवाड़े ,मनिहारी लाल पैकरा, श्रीमती दुर्गा सारथी,लालजी राजवाड़े, राजू गुप्ता, राहुल जायसवाल,शांतनु सिंह , नूरआलम, सर्वेश चौबे ,राजू यादव,चन्द्रभान राजवाड़े, हेमेंद्र गुर्जर ,राकेश पांडेय, नमस्ते सिंह , धवर साय ,रामकुमार बंछोर , मन्देश गुर्जर ,धर्मेंद यादव, पिंटू गुर्जर, दीपक गुप्ता ,नरेंद्र सिंह ,भुवनेश्वर राजवाड़े ,निरन्तर राजवाड़े ,सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ,सरपंच ,पंच,सहित स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे।