StateNewsअन्तर्राष्ट्रीयदेश - विदेश

एक्शियम मिशन-4 का हिस्सा, शुभांशु शुक्ला आज लौटेंगे पृथ्वी पर; भारत ने एक सीट के लिए चुकाए थे 548 करोड़

दिल्ली। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज 14 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से पृथ्वी के लिए रवाना होंगे। वे शाम 4:35 बजे स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में तीन अन्य एस्ट्रोनॉट्स के साथ वापसी की यात्रा शुरू करेंगे। यह यात्रा करीब 23 घंटे की होगी और 15 जुलाई दोपहर करीब 3 बजे उनका स्पेसक्राफ्ट कैलिफोर्निया के पास समुद्र में स्प्लैशडाउन करेगा।

शुभांशु एक्सियम मिशन-4 का हिस्सा हैं, जिसकी एक सीट के लिए भारत ने 548 करोड़ रुपये चुकाए हैं। यह एक प्राइवेट मिशन है, जिसे नासा, स्पेसएक्स और एक्सियम स्पेस ने मिलकर संचालित किया। शुभांशु ने 17 दिन तक स्पेस स्टेशन में 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए, जिनमें भारत के 7 प्रयोग शामिल थे। उन्होंने मेथी और मूंग उगाने, हड्डियों की जांच और माइक्रोएल्गी पर काम किया।

स्पेस स्टेशन पहुंचने के बाद शुभांशु शुक्ला को 634 नंबर का बैज दिया गया था।

28 जून को शुभांशु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लाइव बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने लखनऊ, बेंगलुरु और तिरुवनंतपुरम के 500 छात्रों से रेडियो के ज़रिए संवाद किया। 41 साल बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में गया है। इससे पहले 1984 में राकेश शर्मा सोवियत मिशन से अंतरिक्ष गए थे।

शुभांशु का यह अनुभव भारत के गगनयान मिशन में उपयोगी साबित होगा, जो 2027 में लॉन्च होने की संभावना है। यह मिशन भारतीय गगनयात्रियों को पृथ्वी की कक्षा में भेजने के लिए ISRO द्वारा तैयार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button