देश - विदेश

चलती बस में आया करंट, 3 यात्रियों की मौके पर मौत, कई गंभीर

जैसलमेर। जिले के सदर थाना क्षेत्र में पोलजी की डेयरी के पास एक निजी बस बिजली के तारों की चपेट में आने पर करंट से आज सुबह तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। यह हादसा राजस्थान के सीमांत जैसलमेर का है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार खुईयाला और उसके आस-पास के गांवों के ये लोक देवता संत सदाराम के मेले में भाग लेकर लौट रहे थे कि पोलजी की डेयरी सड़क पर चल रहे कार्य के कारण बस बिजली के तारों के पास से गुजरते समय बस पर बैठे लोग उनकी चपेट में आ गये। हादसे में खींया निवासी राणाराम मेघवाल और नारायणराम मेघवाल तथा एक अन्य पदमाराम मेघवाल की मृत्यु हो गई।

Related Articles

Back to top button