छत्तीसगढ़
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय पहुंचे कोर्ट, विधानसभा घेराव मामले में विकास उपाध्याय और साथियों को मिली जमानत

रायपुर. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय कोर्ट पहुंचे हैं. विधानसभा घेराव को लेकर दो मामले में उनके खिलाफ वारंट था. विकास उपाध्याय और श्रीकुमार मेनन , जसमीत ढिल्लन सीजीएम भूपेंद्र वर्सनिकर की अदालत में पेश हुए। रायपुर जिला अध्यक्ष के रूप में घेराव के विकास उपाध्याय आयोजक थे. विधायक विकास पर कुल 45 से अधिक मामले दर्ज हैं.विधानसभा घेराव मामले में विकास उपाध्याय और साथियों को जमानत मिली.