क्राईम
Crime: ट्रिपल मर्डर केस से गांव में फैली सनसनी, मां, ससुर और बेटे की गला रेतकर हत्या, पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Crime) जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ट्रिपल मर्डर केस की वारदात को अंजाम दिया गया है। मां, बेटे और ससुर की गला रेतकर हत्या हुई है।

वारदात सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लैंगा की है। (Crime) उदयपुर थाना प्रभारी बिरेन्द्रनाथ दुबे ने इसकी पुष्टि की। पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। वारदात के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है।
Raipur: गणपति को चढ़ेगा 51 किलो का भोग, कुलदीप जुनेजा ने मुख्यमंत्री को दिया न्यौता


मृतकों की पहचान 27 वर्षीय कलावती सिदार, 50 वर्षीय मेघूराम सिदार और 10 वर्षीय चंद्रिका सिरदार के रूप में हुई है।

