छत्तीसगढ़जगदलपुर

झीरम में शहीदों को नमन कर संसदीय सचिव रेखचंद, राजमन, राजीव ने दी श्रद्धांजलि, जगदलपुर सहयोगियों संग सुबह पहुंचे झीरम शहीद स्मारक

मनोज जंगम@जगदलपुर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने गुरुवार सुबह अपने सहयोगियों के संग यहां से करीब 50 किमी दूर दरभा ब्लॉक के झीरम में पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सर्वप्रथम उन्होंने सहयोगियों संग झीरम शहीद स्मारक में लगे शहीदों के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात दीप प्रज्वलित किया। गौरतलब है कि लगभग एक दशक पूर्व 25 मई 2013 को सुकमा के कांग्रेस सम्मेलन से लौट रहे कांग्रेस नेताओं के काफिले पर नक्सलियों ने जबर्दस्त हमला झीरम घाटी में बोला था, जिसमें 30 से अधिक कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं, सुरक्षा कर्मियों व अन्य नागरिक जनों की शहादत हो गई थी। 

शहीदों में बस्तर टाइगर के नाम से ख्यात पूर्व नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा तथा दंतेवाड़ा विधायक महेंद्र कर्मा, तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व विधायक उदय मुदलियार, दिनेश पटेल, गोपी माधवानी आदि सम्मिलित  थे। 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनकी बाद में उपचार के दौरान दिल्ली के मेदान्ता अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।

Related Articles

Back to top button