अन्य
भरभराकर गिरी पार्किंग की दीवार..नीचे गिरी कार…बाल-बाल बची कार के अंदर बैठे शख्स की जान
आपने हादसे की कई तस्वीरें देखी होगी….जो कि काफी दर्दनाक होता हैं…पर क्या आपने फ्लैट के बाउंड्रीवाल से कार को नीचे देखते हुए देखा है…जी हां…सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है…एक फ्लैट में लोग अपने रोजमर्रा काम कर रहे हैं..इस बीच एक कार मौके से गुजरती है…तभी फ्लैट के फस्र्ट फ्लोर बना पार्किग की दीवार टूट जाती है…पार्किंग में खड़ी कार नीचे गिर जाती है..जिसमें पीछे की सीट पर एक शख्स दिखाई दे रहा है…ये देखते ही आसपास खड़े लोग दौड़ पड़ते हैं…और कार के पीछे बैठे शख्स को निकालने की कोशिश में जुट जाते हैं…वीडियो कब और कहां का हैं…इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है…