Lucknow Building हादसे में दूसरी मौत, सपा नेता की मां के बाद पत्नी की भी सांसें थमीं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ बिल्डिंग हादसे में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां के बाद अब पत्नी की भी मौत हो गई है. अब्बास हैदर की मां बेगम हैदर को बिल्डिंग गिरने के करीब 15 घंटे बाद बाहर निकाला जा सका था, जबकि अब्बास हैदर की पत्नी उज्मा हैदर को करीब 17 घंटे बाद मलबे से बाहर निकाला गया था.
बताया जा रहा है कि अब्बास हैदर का परिवार अपार्टमेंट के सबसे ऊपर बने पेंट हाऊस में रहता था. सोमवार शाम को अचानक बिल्डिंग गिरी तब अब्बास हैदर, अपनी पत्नी और मां के साथ पेंट हाऊस में थे. अब्बास हैदर को निकाला गया, लेकिन उनकी पत्नी और मां की तलाश जारी थी. आज सुबह करीब 10 बजे अब्बास की मां को बाहर निकाला गया.
सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी. डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन वह बचाई न जा सकी. मंगलवार दोपहर 12,20 बजे अब्बास हैदर की पत्नी को भी मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. उन्हें भी सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.