छत्तीसगढ़दुर्ग

माता पिता ने नहीं दिलाया पायल तो युवती ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश, ऐसे बची जान

अनिल गुप्ता@दुर्ग। भिलाई नेवई थाना क्षेत्र के डूंडेरा गांव की महेश्वरी यादव को उसके माता पिता ने पायल नहीं दिलाया। इससे वह नाराज होकर उसने मरोदा गटर के पास सीताफल के पेड़ में चुनरी को फंदा बनाकर फांसी लगा ली आस पास ही घूम रही डायल-112 पुलिस को इसकी सूचना मिली बिना देरी किए सिपाही किशन कुमार मौके पर पहुंचा और युवती को फंदे से नीचे उत्तर उसे उतई अस्पताल ले गए जहां समय पर इलाज होने से उसकी जान बच गई नेवई टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि डूंडेरा निवासी 12 वी पास महेश्वरी पिता नारद यादव (21 वर्ष) ने आत्महत्या करने की नीयत से फांसी लगा ली थी। यह सूचना डायल-112 पर आरक्षक किशन कुमार को मिली वह बिना देरी किए मौके पर पहुंचा फंदा काटकर माहेश्वरी को नीचे उतारा उसकी सांसे चल रही थी।

आरक्षक किशन और डायल-112 का चालक गुप्तेश्वर निशान उसे उई अस्पताल ले गए। जहां डॉ. शालिनी ठाकुर ने बिना देरी किए उसका उपचार शुरु किया। उसकी जान बच गई।

टीआई ने बताया कि डॉक्टर ने आरक्षक किशन को शाबाशी दी। उनका कहना था कि लड़की की सांसे चल रही थी। मिनट भर देरी होती तो उसकी जान को खतरा था। युवती ने हाथ जोड़कर क्षमा मांगी और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की बात कही।

Related Articles

Back to top button