देश - विदेश
Paper leak: परीक्षा का पहला दिन, गणित का पेपर लीक , व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर वायरल

पटना। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा के पहले ही दिन गणित का पर्चा लीक हो गया है. मोतिहारी जिला प्रशासन ने पेपर लीक होने की पुष्टि की है. पहली पाली में गणित की परीक्षा शुरू होने से पहले से ही पेपर व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
जिला प्रशासन ने इसकी जांच करवाई और पाया कि वायरल हो रहा पेपर आज की परीक्षा का ही है. विस्तृ त जांच के बाद प्रश्न पत्र लीक होने की पुष्टि की गई है. प्रशासन ने कहा कि जो भी प्रश्न वायरल हो रहे थे वह सभी गणित के प्रश्न पत्र से मैच कर गए हैं. इसको लेकर अब कार्यवाही की बात भी की जा रही है.
राज्यस के 33 जिलों में आज मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई है. परीक्षा में 29 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.