ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर मंडल के हर स्टेशन पर लगे पैनिक बटन: दबाते ही कंट्रोल रूम को अलर्ट, 2 मिनट में पहुंचेगी RPF-GRP

रायपुर। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में रायपुर मंडल ने बड़ी पहल की है। अब मंडल के हर छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन पर पैनिक बटन की सुविधा शुरू कर दी गई है। किसी भी आपात स्थिति में यात्री यह बटन दबाकर तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम तक अपनी समस्या पहुंचा सकते हैं। इस तकनीक से छेड़खानी, मारपीट, चोरी, या किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई संभव हो सकेगी।

पैनिक बटन को स्टेशन परिसर में रणनीतिक स्थानों पर लगाया गया है और इसे सीधे सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा गया है। जैसे ही कोई यात्री बटन दबाएगा, कंट्रोल रूम में अलर्ट पहुंच जाएगा और संबंधित स्टेशन का लाइव फुटेज अधिकारियों के सामने आ जाएगा। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF), जीआरपी और स्टेशन स्टाफ को तुरंत सूचना देकर मौके पर भेजा जाएगा। अधिकारियों का दावा है कि 2 से 5 मिनट के भीतर मदद मौके पर पहुंच जाएगी।

यह सुविधा खासतौर पर शाम और रात के समय यात्रियों के लिए राहत देने वाली साबित होगी, जब छोटे स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। महिलाओं, बुजुर्गों और अकेले सफर करने वालों के लिए यह सिस्टम किसी सुरक्षा कवच से कम नहीं है।

कुम्हारी रेलवे स्टेशन समेत मंडल के अन्य स्टेशनों पर लगाए गए पैनिक बटन के पास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि बटन किस परिस्थिति में दबाया गया। इससे शरारती या गलत इस्तेमाल पर भी नजर रखी जा सकेगी। रेलवे प्रशासन ने साफ किया है कि बिना कारण पैनिक बटन दबाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।

सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी ने बताया कि रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर यह सुविधा पूरी तरह से चालू कर दी गई है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि पैनिक बटन का उपयोग केवल वास्तविक आपात स्थिति में ही करें, ताकि जरूरतमंद को समय पर मदद मिल सके। रेलवे की इस पहल से यात्रियों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ेगा और किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत कार्रवाई संभव हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button