रायपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा, धर्मांतरण और गौ-अभयारण्य पर बोले

रायपुर। रायपुर में बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है, जो 8 अक्टूबर तक यहां रहेंगे। रविवार को प्रेसवार्ता में पंडित शास्त्री ने कहा कि हिन्दुओं को गुलामी की आदत लग चुकी है और बार-बार जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करने और जशपुर में कथा करने की इच्छा भी जताई। पंडित शास्त्री 17 नवंबर को दिल्ली से वृंदावन के लिए रवाना होंगे और 8 देशों की अपनी यात्रा के अनुभव साझा करेंगे।

धर्मांतरण पर पंडित शास्त्री ने कहा कि यदि कोई अपनी इच्छा से धर्म परिवर्तन करता है, तो इसमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन लालच देकर या जबरदस्ती धर्मांतरण कराने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से गायों की सुरक्षा के लिए गौ-अभयारण्य बनाने की भी मांग की। ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर उन्होंने कहा कि इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जो लोग इसे गलत कारणों से कर रहे हैं, वह चिंता का विषय है।

सुरक्षा के मद्देनज़र कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। गुढ़ियारी परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है और 5 हजार बाउंसर्स भी नियुक्त किए गए हैं। इस दौरान ‘दिवंगत पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन’ के अनुसार 8 हजार से ज्यादा लोग सेवा देंगे। 4 से 8 अक्टूबर तक श्रद्धालुओं के लिए 200 ई-रिक्शा नि:शुल्क चलाए जाएंगे और प्रतिदिन सुबह-रात भंडारा भी होगा।

श्रद्धालु कथा स्थल पर साइंस कॉलेज मैदान, कोटा मैदान और डब्ल्यूआरएस कॉलोनी मैदान में अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं, जिससे कार्यक्रम का उत्साह और बढ़ गया है।

Exit mobile version