रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी निकाय और पंचायत चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आयोग ने तय किया है कि इन चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के बजाय मतपत्रों का उपयोग किया जाएगा। इसके तहत मतपत्रों की छपाई के लिए दरें और निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार, महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए मतपत्रों का मुद्रण स्थानीय स्तर पर किया जाएगा, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम और समय पर संपन्न किया जा सके। यह कदम चुनावों में पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।