छत्तीसगढ़बेमेतरा

पंचायत सचिव निलंबित,उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण जिला सीईओ ने जारी किया आदेश

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। शासकीय कार्य में लापरवाही पंचायत सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरदा में पदस्थ पंचायत सचिव को शासकीय कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण जिला सीईओ ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

आपको बता दें कि शासन के फ्लैगशिप सुराजी गांव योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरदा में गौठान के अधोसंरचना के निर्माण एवं गौठान संधारण तथा संचालन का आदेश दिया गया था, लेकिन कार्य समय सीमा में पूरा नहीं किये जाने एवं शासन वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों निर्देशों की अवहेलना किये जाने के कारण निलंबन की कार्यवाही की गई है.निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत बेरला निर्धारित किया गया है. निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.

Related Articles

Back to top button