Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
छत्तीसगढ़राजनांदगांव

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरतलाव में स्कूली बच्चों से की मुलाकात, छात्र छात्राओ को इस विषय से कराया अवगत

गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा 19 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरतलाव में माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी द्वारा चलाये जा रहे अभियान “हमर बेटी हमर मान” कार्यक्रम के तहत् बालक/बालिकाओ से मिलकर एस.पी. ठाकुर द्वारा उनको सुरक्षा सुनिश्चित करने अभिव्यक्ति एप, घरेलु हिंसा, लैंगिक अपराध, सायबर सुरक्षा, पाक्सो एक्ट, कैरियर गाईडेंस के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्राओ के डिसीप्लीन की तारीफ भी किया, नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा से समाज और परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को बताकर नशे से दूर रहने की समझाईस दी गई। सायबर अपराध से बचने के लिए फेसबुक, वाट्सअप, इस्टाग्राम, टेलीग्राम में अंजान व्यक्ति से फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने, अपना फोटो, विडियों, आधार नम्बर, ओटीपी, सीव्हीव्ही दूसरो को शेयर न करने, अंजान व्यक्तियों द्वारा भेजे गये लिंक को टच ना करें। किसी प्रकार की उत्पीड़न लैंगिक शोषण होने पर अभिव्यक्ति एप के माध्यम से शिकायत करने की समझाईश दी गई तथा यातायात के नियमों की जानकारी दिया गया साथ ही बच्चों को उच्च शिक्षा पाने व अपने सपनों को साकार करने हेतु मेहनत संघर्ष करने की शिक्षा एवं मार्गदर्शन दिये। इस दौरान एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री प्राभत पटेल, एसआई बोरतलाव पिलुराम मण्डावी एवं रक्षा टीम द्वारा कार्यक्रम में सम्लित होकर बालक/बालिकाओं को किसी प्रकार के हमला से बचने के उपाय कराटे के स्टेप्स आदि प्रदर्शन कर उनका मनोबल बढ़ाया और अभिव्यक्ति एप उनके मोबाईल में डाउनलोड करवाया गया। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा उपस्थित छात्राओं को एक श्लोगन ‘‘हमर पुलिस हमर संग, चल रे संगी संगे संग’’ के माध्यम से राजनांदगांव पुलिस सदैव आपके सहयोग में निरंतर तत्पर है का संदेश दिया गया।

उक्त कार्यक्रम में एसडीओपी डोंगरगढ़ प्राभत पटेल, एसआई पिलुराम मण्डावी, रक्षा टीम , ग्राम बोरतलाव से सरपंच सरिता बाई मण्डावी, महाविद्यालय के प्रचार्य नंदना चौरे एवं टीचर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button