स्कूली बच्चियों के यौन शोषण से उबल रहा बदलापुर, 300 लोगों पर FIR, 50 गिरफ्तार

मुंबई। ठाणे के बदलापुर में एक स्कूल के अंदर लेडीज टॉयलेट में 4 साल की दो मासूम बच्चियों के यौन शोषण को लेकर बवाल मचा हुआ है। मंगलवार को इस घटना की खबर फैलते ही बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए और स्कूल में तोड़फोड़ की। भीड़ ने बदलापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोक दिया। पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। हालांकि मंगलवार शाम को बदलापुर स्टेशन को प्रदर्शनकारियों से खाली करा लिया। बच्चियों के यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने अक्षय शिंदे नाम के 23 वर्षीय क्लीनर को पोक्सो और बीएनएस की अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है। महिला इंस्पेक्टर का ट्रांसफर कर दिया गया है जबकि स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। तोड़फोड़ की घटना के लिए अब तक कुल मिलाकर 300 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया । बीती रात 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के दौरान सामने आए वीडियो फुटेज के जरिए भी जिन लोगों ने भीड़ को उकसाने की कोशिश की पुलिस उनका पता लगाने में जुटी है। फिलहाल बदलापुर में अभी भी इंटरनेट सेवाएं बहाल नहीं की गई है। हम 10 Points में इस पूरे मामले को समझने की कोशिश करते हैं।