पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी, LOC पर 11वीं बार फायरिंग, भारत ने दिया करारा जवाब

दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी। तभी से पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर तोड़ रहा है।
रविवार रात (4 मई) पाक सेना ने 11वीं बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया। LOC पर अखनूर, सुंदरबनी, बारामुल्ला, नौशेरा, मेंढर, पुंछ, राजौरी और कुपवाड़ा जैसे इलाकों में गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने तुरंत पलटवार किया और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। दोनों ओर से देर रात तक गोलियां चलती रहीं।
भारत पहले ही पाकिस्तान को चेतावनी दे चुका है कि बिना उकसावे के फायरिंग ना करे। इसके लिए 30 अप्रैल को भारतीय सेना के अधिकारी ने पाकिस्तानी सेना से हॉटलाइन पर बातचीत भी की थी। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा।
पाकिस्तान ने 24 से 4 मई तक लगातार सीजफायर तोड़ा है। भारत की सख्त कार्रवाइयों और जवाबी हमलों से पाकिस्तान घबराया हुआ है और LOC पर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है।
उधर, पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में इस मुद्दे पर बैठक होगी। वहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने सोमवार शाम 5 बजे संसद में नेशनल असेंबली का आपातकालीन सत्र बुलाया है। इससे साफ है कि भारत के सख्त रवैये से पाकिस्तान दबाव में है।