ChhattisgarhStateNews

सुशासन त्योहार: सीएम ने अफसरों की ली बैठक, योजनाओं के क्रियान्वन की रिपोर्ट लेकर जारी किए निर्देश

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लगातार जिलों और गांवों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज महासमुंद जिला मुख्यालय में महासमुंद, गरियाबंद और बलौदाबाजार ज़िलों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कलेक्टर, एसपी, डीएफओ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने सुशासन तिहार के तहत मिले आवेदनों और उनके समाधान की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल सुविधा, बिजली आपूर्ति और अधोसंरचना से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आम लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें। नियमित क्षेत्र भ्रमण करें और लोगों से सीधे संवाद कर उनके सुझाव और शिकायतें सुनें। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सफल अधिकारी वही होता है जो पहल करता है और समाधान तक पहुँचता है।

गर्मी को देखते हुए उन्होंने पेयजल और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि 3 साल से अधिक पुराने सभी राजस्व मामलों का मार्च 2026 तक निपटारा होना चाहिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने शिक्षा पर भी चिंता जताई और कहा कि जहाँ 10वीं-12वीं के नतीजे अच्छे नहीं आए हैं, वहाँ विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर सांसद रूपकुमारी चौधरी, मंत्री दयाल दास बघेल, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button