फिर घुसा भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन, BSF के जवानों ने दागी गोलियां, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीगंगानगर। जिले में अनूपगढ़ इलाके में कैलाश पोस्ट पर भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को देर रात एक पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर ली. पाकिस्तानी ड्रोन को देखकर बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने अपनी बंदूकों के मुंह खोल दिए. बताया जा रहा है कि फायरिंग के बाद ड्रोन गायब हो गया. बाद में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में बीएसएफ के जवानों को वहां एक पैकेट में हेरोइन बरामद हुई.

बीएसएफ की ओर से बरामद किए इस पैकेट में करीब साढ़े तीन किलो हेरोइन थी. फायरिग के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की सीमा में चला गया या फिर क्षतिग्रस्त होकर भारतीय सीमा में गिरा है. इसका अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. ड्रोन की तलाश में भारत-पाक सीमा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. भारतीय सीमा में ड्रोन की उपस्थिति से बीएसएफ के जवान और अलर्ट मोड पर आ गए हैं.

Exit mobile version