इस्लामाबाद। (Pakistan) आतंकी हाफिज सईद (Terrorist hafiz saeed) को पाकिस्तान (Pakistan) की एंटी टेरर कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है. हाफिज सईट मुंबई हमले का मास्टरमाइड है. कोर्ट ने सईद को टेरर फंडिंग से जुड़े दो मामलों में सजा सुनाई है. (Pakistan) सईद के साथ ही जफर इकबाल, याहया मुजाहिद और अब्दुल रहमान मक्की को भी साढ़े 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई है.
(Pakistan) गौरतलब है कि हाफिज सईद को जुलाई 2019 में गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ अब तक चार मामलों में आरोप तय हुए हैं. CTD द्वारा जमात-उद-दावा के नेताओं के खिलाफ कुल 41 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 24 का फैसला किया जा चुका है,
जबकि बाकी एटीसी (ATC) अदालतों में लंबित हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सईद पर आतंक वित्तपोषण, धनशोधन, अवैध रूप से जमीन हड़पने के मामले चल रहे हैं.