PAKISTAN ने राहुल गांधी-थरूर समेत कई सांसदों को भेजे पैकेट…आम के सहारे प्यार का पैगाम..! जानिए बीजेपी नेताओं ने क्या कहा

नई दिल्ली। पाकिस्तानी हाईकमीशन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत 7 सांसदों को आम से भरे डिब्बे भेजे हैं. इसे मैंगो डिप्लोमेसी बताया जा रहा है. बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रही शेख हसीना भी भारतीय प्रधानमंत्रियों को हर साल आम के पैकेट भेजा करती थीं.
पाकिस्तान हाईकमीशन ने भारतीय सांसदों को आम भेजने की पुष्टि की है. हाईकमीशन सूत्रों के अनुसार हर साल आम पंरपरा के अनुसार भेजे जाते हैं. जिन सांसदों को पाकिस्तानी उच्चायोग की ओर से आम के पैकेट भेजे गए हैं, उनमें विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर, रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी, सपा के सांसद जिया उर रहमान बर्क, गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी और कैराना की सांसद इकरा हसन शामिल हैं.
सांसदों ने पहले किया इनकार
जैसे ही ये खबर सामने आई, पहले तो कई सांसदों ने आम मिलने से इनकार कर दिया. सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के दफ्तर की ओर से बयान जारी किया गया. बताया गया कि उन्हें कोई पैकेट नहीं आया है. शशि थरूर ने भी कैमरे पर कहा कि उन्हें पाकिस्तान उच्चायोग से कुछ भी नहीं मिला है. थरूर ने कहा, मुझे न पहले कुछ पाक हाईकमीशन से आया न अभी आम आया.. लेकिन बाद में हाईकमीशन के सूत्रों ने इसकी पुष्टि कर दी कि सांसदों को आम भेजे गए हैं.
गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के पाकिस्तान के साथ नापाक रिश्ते हैं. उन्होंने कहा, “मैं देश को बताना चाहता हूं कि राहुल गांधी ने कुछ समय पहले कहा था कि यूपी का आम उन्हें अच्छा नहीं लगता है. पाकिस्तान के दूतावास ने उन्हें आम भेजा है. पाकिस्तान के आम के साथ-साथ उन्हें क्या-क्या चीजें अच्छी लगती हैं, राहुल गांधी को बताना चाहिए. क्या वह पाकिस्तान से मोदी को हटाने के लिए नया (तरीका) मांगने गए हैं. पाकिस्तान से इनके नापाक रिश्ते हैं.” वहीं बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने भी इस मामले पर विपक्षी नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें वहां से आम मिल रहे हैं, जहां उनका दिल है. उन्होंने कहा, “उन्हें वहां से आम मिल रहे हैं, जहां उनका दिल लगता है. उन्हें (राहुल को) यूपी के आम पसंद नहीं हैं, लेकिन वह पाकिस्तान के आमों को लेकर उत्साहित हैं.”