LOC पर पाकिस्तान ने की फायरिंग, सेना ने जवाबी गोलियां चलाई; बांदीपुरा-त्राल में 9 आतंकियों के घर तोड़े

दिल्ली। पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन एलओसी (LoC) पर फायरिंग की है। शनिवार और रविवार की रात (26-27 अप्रैल 2025) को टूटमारी गली और रामपुर सेक्टर में गोलीबारी हुई।

इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी हल्के हथियारों से फायरिंग की। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना एक्शन में है। अब तक 9 आतंकियों के घरों को धमाके से उड़ाया जा चुका है। बांदीपुरा और त्राल में भी आतंकियों से जुड़े लोगों के घर तोड़े गए हैं।

कुपवाड़ा में सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कंडी खास इलाके में 45 साल के सामाजिक कार्यकर्ता गुलाम रसूल मगरे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर कौन था, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।

पाकिस्तान में दवा और बाढ़ का संकट

भारत से व्यापार बंद होने के बाद पाकिस्तान में दवाओं की कमी हो गई है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने इमरजेंसी तैयारियां शुरू की हैं। झेलम नदी में अचानक पानी छोड़े जाने से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है।

एनआईए करेगी पहलगाम हमले की जांच

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच अब एनआईए करेगी। इस हमले में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इनमें 24 हिंदू, एक मुस्लिम और एक ईसाई शामिल थे। श्रीनगर में पुलिस ने शनिवार को 60 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। अनंतनाग में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मोबाइल चेकपॉइंट भी लगाए गए हैं।

Exit mobile version