छत्तीसगढ़

सोंढूर नदी में आया अचानक बाढ़, ट्रैक्टर बीच में फंसा, चालक और किसान ने कूदकर बचाई जान

गरियाबंद। जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी- नाले उफान पर हैं. वहीं गरियाबंद की जीवनदायिनी सोंढूर नदीं का जलस्तर काफी बढ़ा है…पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. इसी बीच नदी को पार करते वक्त एक ट्रैक्टर फंस गया. पानी बढ़ता देख ट्रैक्टर चालक और उस पर सवार किसान ने कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि मक्के की फसल पर दवा छिड़कने के लिए किसान गया हुआ था. लौटते वक्त ट्रैक्टर बाढ़ के पानी में फंस गया।

वहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और कांकेर जिला शामिल है. वहीं, मंगलवार को मानसून की गतिविधियां सामान्य रहीं.. ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई..एक-दो जगहों पर भारी बारिश हुई है.. मौसम विभाग के मुताबिक 19 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने और एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

Related Articles

Back to top button