Pakistan: इस खुंखार आतंकी को 15 साल की सजा, पाकिस्तान के कोर्ट ने सुनाया फैसला, ये है मामला

नई दिल्ली। (Pakistan) टेरर फंडिंग मामले में लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशनंस कमांडर आतंकी जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान के एंटी टेररिज्म कोर्ट ने 15 साल की सजा सुनाई है. टेरर फंडिग मामले में लखवी को बीते दिनों गिरफ्तार किया गया था. जकीउर रहमान लखवी साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी था. (Pakistan) संयुक्त राष्ट्र द्वारा जकीउर रहमान लखवी को आतंकी घोषित किया गया था. (Pakistan) एफटीएफ की बैठक में पाकिस्तान ने एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार किया.
Raipur: महापौर की बॉलिग पर जब नगरीय प्रशासन मंत्री ने लगाए 4 चौके और 2 छक्के, पढ़िए
टेरर फंडिंग का मामला दर्ज
लाहौर में जकीउर रहमान लखवी के खिलाफ टेरर फंडिंग का मामला दर्ज है. लखवी डिस्पेंसरी के नाम पर पैसा इकट्ठा कर उसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में करता था.
मुंबई आतंकी हमले का आरोपी
हाफिज सईद के साथ मुबंई आतंकी हमले में जकीउर रहमान लखवी भी आरोपी है. उसे जेल भी हुई थी. लेकिन 2015 में वह बेल पर बाहर है. बीते दिनों हुई उसकी गिरफ्तारी पर अमेरिका की ओर से भी संतोष जाहिर किया गया था.