पाक रक्षा मंत्री की धमकी: कहा- भारत ने पानी रोका तो हमला करेंगे, सीजफायर का 9वें दिन भी उल्लंघन

नई दिल्ली। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को खुलेआम धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर भारत सिंधु नदी पर कोई बांध बनाता है या पानी रोकेगा, तो पाकिस्तान हमला करेगा। यह बयान उन्होंने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर दिया।
इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर में पाकिस्तान की सेना ने 2-3 मई की रात फायरिंग की। यह लगातार 9वां दिन था जब पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया।
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए थे। इसके बाद से दोनों देशों में तनाव और बढ़ गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा है कि भारतीय सेना को पूरी छूट दी गई है। दूसरी ओर, बांग्लादेश के एक नेता ने भी विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो बांग्लादेश को चीन के साथ मिलकर भारत के पूर्वोत्तर इलाकों पर कब्जा कर लेना चाहिए।
इस सबके बीच भारत ने पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक किया गया है। इसके अलावा, पाक सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का X (ट्विटर) अकाउंट भी भारत में बंद कर दिया गया है। भारत में कुछ नेताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं, तो वहीं भाजपा ने कहा कि सेना के सम्मान पर सवाल उठाना देशद्रोह जैसा है।