PAK आर्मी बोली, अब भारत से युद्ध हुआ तो तबाही होगी; पीछे नहीं हटेंगे

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। पाकिस्तान सेना (ISPR) ने शनिवार रात भारतीय नेताओं के तीखे बयानों के बाद कड़ा बयान जारी कर चेतावनी दी है कि यदि दोनों देशों के बीच कोई नया संघर्ष शुरू हुआ तो उसका परिणाम “भयावह तबाही” होगा और पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा। ISPR ने कहा कि पाकिस्तान बिना हिचक के तेज, निर्णायक और विनाशकारी तरीके से जवाब देगा और अब उसने जवाब देने का एक नया ‘न्यू नॉर्मल’ स्थापित कर दिया है।
पाकिस्तान का यह बयान भारत के उच्च सैन्य और नागरिक नेताओं के हालिया टिप्पणीपूर्ण आह्वानों के जवाब में आया है। आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 3 अक्टूबर को कहा था कि पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि क्या वह नक्शे पर रहना चाहता है या नहीं — जैसा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने संयम दिखाया, आगे और अधिक कठोर कार्रवाई की जा सकती है। इसके अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह के बयान भी चर्चा में रहे, जिनमें भारत की रक्षा नीतियों और ऑपरेशनल परिणामों का हवाला दिया गया।
ISPR ने इन भारतीय बयानों को “भ्रामक, उत्तेजक और आक्रामक” करार देते हुए चेताया कि ऐसी भाषा से दक्षिण एशिया में शांति व स्थिरता को गंभीर खतरा हो सकता है। बयान में यह भी कहा गया कि यदि टकराव हुआ तो दोनों तरफ भुगतना होगा और भारत को यह समझना चाहिए कि नक्शे से मिटाने जैसी बातों का नतीजा ‘दोनों तरफ की तबाही’ होगा।
विश्लेषक मानते हैं कि कूटनीतिक रूप से दोनों तरफ की एहतियाती बयानबाजी तनाव और सैन्य तैयारियों को बढ़ा सकती है। दोनों देशों की सेनाओं व कूटनीति के तीव्र रुख के बीच वैश्विक व क्षेत्रीय शांति के लिए तत्काल संवाद और संवाद की पहल आवश्यक नजर आती है।