ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

पेंटर शिवकुमार निराला ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भेंट किया विशिष्ट ‘राजनीतिक मानचित्र’

मुख्यमंत्री ने की सराहना, रचनात्मक प्रतिभा का किया सम्मान

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले के ग्राम चकरदा निवासी पेंटर शिवकुमार निराला ने अपनी अनूठी कलाकृति एक विशिष्ट ‘राजनीतिक मानचित्र’ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भेंट किया। उनकी इस रचनात्मक प्रस्तुति ने कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बढ़ा दिया और उपस्थित सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

शिवकुमार निराला द्वारा तैयार यह सचित्र मानचित्र छत्तीसगढ़ की राजनीतिक यात्रा का कलात्मक दस्तावेज है। इसमें वर्ष 1998 से अब तक के सभी लोकसभा और विधानसभा चुनावों का तुलनात्मक विश्लेषण किया गया है। मानचित्र में राज्य के सभी संसदीय क्षेत्रों, जनप्रतिनिधियों, मंत्रिपरिषद की संरचना, सीटों में हुए ऐतिहासिक बदलाव और जीत के अंतर को रंगों और प्रतीकों के माध्यम से बेहद प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया है।

मुख्यमंत्री साय ने मानचित्र का अवलोकन करते हुए कहा कि “यह केवल चित्रकला नहीं, बल्कि राजनीतिक इतिहास को दृश्य रूप में सहेजने का अद्भुत प्रयास है।” उन्होंने कहा कि शिवकुमार निराला ने आँकड़ों और तथ्यों को जिस कलात्मक संवेदना और सटीकता के साथ प्रस्तुत किया है, वह सराहनीय है। यह रचना राजनीति के विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं और नागरिकों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक दस्तावेज साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने शिवकुमार निराला की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती सृजनशीलता और परिश्रम की मिसाल है। उन्होंने निराला को उनकी रचनात्मक सोच और राज्य की राजनीतिक यात्रा को कला के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए सम्मानित एवं पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी निराला की कृति की सराहना करते हुए कहा कि उनकी यह रचना छत्तीसगढ़ की राजनीतिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक परंपरा का सजीव प्रतीक है।

Related Articles

Back to top button