दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। बेमेतरा थाना क्षेत्र के ढोलिया गांव के बाईपास NH 30 में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे NH 30 में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल में सवार युवक को ठोकर मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि ट्रक तेज रफ्तार में आ रहा था और सड़क पार कर रहे मोटरसाइकिल सवार युवक को तकरीबन 100 मीटर तक घसीटता रहा। वही हादसे की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई। आनन फानन में सिटी कोतवाली के जवान मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए बेमेतरा जिला अस्पताल भिजवाया गया। ट्रक को कब्जे में लेकर सिटी कोतवाली थाना भिजवाया गया है। घायल युवक पैंड्रीतराई गांव का होना बताया जा रहा है। जिसकी हालत गंभीर है!
दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी ठोकर, युवक गंभीर रूप से घायल
