
नितिन@रायगढ़। दो दिन पहले जूटमिल थाना क्षेत्र से कुछ दूरी पर दोपहर के समय दवाई डिलीवरी करने वाले एक युवक पर 11 केवी की तार टूट कर गिर गई, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने बिजली विभाग और एंबुलेंस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। यहां तुरंत बिजली बंद करवाया गया और युवक को अस्पताल भिजवाया गया। संबंधित मामले को लेकर स्थानीय लोग युवक का अंतिम संस्कार करने के बाद शहीद चौक स्थित बिजली आफिस आ पहुंचे। यहां लोगों ने बिजली विभाग का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। साथ ही मृत युवक के परिवार वालों को मुआवजा और बिजली विभाग ने नौकरी दिए जाने की मांग की।
कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन
सीएसईबी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुनील कुमार साहू ने बताया कि तार के ऊपर में पेड़ की डाल गिर जाने की वजह से यह घटना घटी थी। अभी मृतक परिचित कुछ युवाओं ने कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया था। उन लोगों से अभी चर्चा की गई उन्होंने सहायता राशि और मृतक के परिवार वालों को नौकरी दिए जाने की बात रखी है। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि नियमानुसार जो प्रावधान होगा उसके तहत ही कार्यवाही की जाएगी।
सीएसईबी के अधिकारियो की सीधी लापरवाही
इधर विरोध प्रदर्शन में शामिल युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आशीष जायसवाल का कहना था कि हम प्रशासन और सीएसईबी के अधिकारियो से निवेदन कर रहे है कि वो तात्कालिक मुआवजे के साथ मृतक के आश्रित एक परिजन को नौकरी दे। संबंधित घटना में सीएसईबी के अधिकारियो की सीधी लापरवाही दिख रही है। जिसके कारण उक्त युवक की अकारण मृत्यु हुई है। हमारी मांग को लेकर अधिकारियों का कहना है कि विभाग नियमों के अनुसार अग्रिम कार्यवाही करेगा। साथ ही हकने अधिकारियों को बताया कि मृतक की पत्नी प्रेग्नेंट है जिन्हें पैसों की सख्त आवश्यकता है। मृतक अनिरुद्ध गुप्ता इकलौता कमाने वाला था, इसलिए इस परिवार से एक व्यक्ति को सीएसईबी में नौकरी दी जाना उचित होगा।