पहलगाम हमला: ऑपरेशन महादेव में मास्टरमाइंड समेत 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

दिल्ली। श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। इन आतंकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा भी शामिल है। बाकी दो की पहचान जिबरान और हमजा अफगानी के रूप में हुई है। जिबरान 2024 के सोनमर्ग सुरंग हमले में शामिल था।
सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों के पास से अमेरिकी M4 कार्बाइन, AK-47, 17 राइफलें, ग्रेनेड और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की है। इस ऑपरेशन की सफलता में सैटेलाइट फोन के सिग्नल ने अहम भूमिका निभाई। आतंकियों ने हाल ही में एक चाइनीज अल्ट्रा कम्युनिकेशन सेट को एक्टिवेट किया था, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस हुई। एक हफ्ते पहले सुरक्षाबलों को आतंकियों के दाचीगाम जंगल में छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना की 24 राष्ट्रीय राइफल्स और 4 पैरा यूनिट ने उन्नत तकनीकों की मदद से सोमवार सुबह 11:30 बजे मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए सेना और पुलिस को बधाई दी। मारे गए हाशिम मूसा पर 20 लाख रुपये का इनाम था और वह पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप का पूर्व कमांडो रह चुका था। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी। हमले के बाद जिन तीन आतंकियों की तलाश थी, उनमें से दो इस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। फिलहाल एनआईए की जांच जारी है।