छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के युवा सड़कों पर दंडवत…पूर्व सीएम का ट्वीट…करोड़ों खर्च कर “युवा महोत्सव” मनाने का ढोंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षकों का हनुमान मंदिर माना बस्ती से सदानी दरबार तक दंडवत प्रणाम कर अपनी सेवा सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ..जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर निशाना साधा है..उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि…यह दृश्य देखकर बेहद कष्ट हो रहा है.युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के दिन #छत्तीसगढ़ के युवा सड़कों पर दंडवत होकर सरकार से निवेदन हेतु अनुनय यात्रा निकाल रहे हैं.लेकिन यह संवेदनहीन और निर्लज्ज सरकार करोड़ों खर्च कर “युवा महोत्सव” मनाने का ढोंग कर रही है. इन युवाओं को इस निर्लज्ज सरकार ने नए साल में शिक्षक की नौकरी से निकालकर बेरोजगार कर दिया है. यदि सरकार चाहे तो इन्हें दूसरे पदों पर समायोजित किया जा सकता है. हम सब छत्तीसगढ़वासी अपने युवाओं के साथ हैं. “फ़ाइव स्टार” आयोजनों में मस्त सरकार को समय आने पर करारा जवाब देंगे.

@vishnudsai

@narendramodi

@AmitShah

@PMOIndia

Related Articles

Back to top button