रायपुर

Raipur: युवक पर पेट्रोल छिड़कर जलाने की कोशिश, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती, 30 प्रतिशत तक झुलसा

रायपुर। (Raipur) रियल स्टेट में काम करने वाले अभिषेक राय को पेट्रोल डालकर जलाकर मारने की कोशिश की गई है। घायल व्यक्ति अमलेश्वर का रहने वाला है। प्रार्थी के अनुसार विधानसभा थाना इलाके में यह घटना हुई। आज शाम विधानसभा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में तूफ़ान वर्मा ने अभिषेक राय पर पेट्रोल छिड़क कर माचिस मार दिया.  (Raipur)अभिषेक राय का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। अभिषेक 30 प्रतिशत तक जल चुका है।

National: ‘Sunrise over Ayodhya’ पर पटियाला हाउस में सुनवाई, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर रोक से इनकार, कहा- हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रहा तो….

(Raipur)अभिषेक राय विश्रामपुरी कांकेर का निवासी है। जो कुछ दिनों से अपने दोस्त के यहाँ अमलेश्वर दुर्ग में रह रहा था. आज पीड़ित ने आरोपी को फ़ोन करके वकील को दिए हुए पैसे देने माँगने बुलाया था. अभिषेक राय के दोस्त और आज की घटना के आरोपी को 4 दिन पूर्व PVR में हूटिंग और गाली गलौज करने पर थाना तेलीबांधा द्वारा धारा 151 के तहत जेल भेजा गया था. अभिषेक राय प्रॉपर्टी एजेंट है, एक पार्टी के लिए पूर्व में काम करता था ।

Related Articles

Back to top button