छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

राजमोहनी देवी भवन में नव संकल्प शिविर का आयोजन, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने 71 से अधिक सीटों पर जीतने का किया वादा

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर. जिले के राजमोहनी देवी भवन में नव संकल्प शिविर का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आह्वान पर किया गया..आपको बता दें कि इस शिविर का उद्देश्य था कि जिस तरह से राजस्थान के उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई थी..जिसमें कांग्रेस पार्टी के अंदरूनी मामलों से लेकर शिकायतों पर किस तरीके से विचार किया जा सके, इन सभी बातों की चर्चा भी की गई थी..

इसी को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सरगुजा जिले के 7 विकास खंड से आए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अपनी शिकायत बताने का मौका भी दिया गया..जिससे कि आने वाले विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह की नाराजगी पदाधिकारी और कार्यकताओं में ना दिखे..इधर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि आने वाले चुनाव में 71 से भी अधिक सीटों के साथ जितने का दवा किया है और कहा कि यह यह कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अपने साथ लेकर चलती हैं।

Related Articles

Back to top button