धमतरी

Organized blood donation camp : शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने रक्तदान शिविर का आयोजन..पूर्व मुख्यमंत्री हुए शामिल

ललित सिंह ठाकुर@राजनादगांव। (Organized blood donation camp) 12 जुलाई वर्ष 2009 को नक्सली घटना में शहीद हुए राजनांदगांव के तत्कालीन एसपी विनोद कुमार चौबे सहित अन्य जवानों की शहादत को नमन करने के लिए आज राजनांदगांव शहर में रक्तदान बनेगा महा अभियान समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी शामिल हुए।

(Organized blood donation camp) रक्तदान बनेगा जन अभियान समिति के द्वारा 12 जुलाई वर्ष 2009 को राजनांदगांव जिले के मानपुर क्षेत्र में हुई नक्सली घटना में अपने प्राण निछावर करने वाले राजनांदगांव जिले के तत्कालीन एसपी विनोद कुमार चौबे सहित 29 पुलिस जवानों की शहादत को नमन करने के लिए तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत 10 जुलाई को राजनांदगांव शहर के अभिलाषा स्कूल परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। (Organized blood donation camp) लगभग 200 लोगों के द्वारा रक्तदान किए जाने का लक्ष्य लेकर किए गए इस रक्तदान के माध्यम से शहीद जवानों के नाम अपना लहू देकर श्रद्धांजलि दी गई।

BJP welcomes removal of parking charge: तेलीबांधा तालाब में मोटरसाइकल स्टैंड ठेका रद्द किए जाने का बीजेपी ने किया स्वागत, कही ये बात

Former minister raman singh (Organized blood donation camp)
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी शामिल हुए, इस दौरान डॉ रमन सिंह ने रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और रक्तदान कर रहे लोगों की हौसला अफजाई की। इस मौके पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जिससे किसी व्यक्ति की जान बचती है, उन्होंने राजनांदगांव की सेवा भावी संस्थाओं की प्रशंसा की। वहीं डॉक्टर रमन सिंह ने आईपीएस ऑफिसर जीपी सिंह पर राजद्रोह लगाए जाने के मामले में पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मामले की सच्चाई न्यायालय में सामने आएगी, सरकार ने कार्रवाई की है तो उसकी प्रमाणिकता भी सरकार को देना पड़ेगा।

Police action on drugs: नशीले कारोबार के नेटवर्क का खुलासा, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1.50 लाख रुपए की नशीली दवा जप्त

रक्तदान शिविर का आयोजन

वीर शहीदों को रक्त देकर नमन करने के उद्देश्य से आयोजित इस रक्तदान शिविर में दृष्टिबाधित दिव्यांग जनों सहित महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर महादान का संदेश दिया। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची महापौर हेमा देशमुख और शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि सुरक्षा बल के जवान अपना रक्त देकर मातृभूमि की हिफाजत करते हैं और आज उनकी शहादत को नमन करने रक्तदान किया जा रहा है। महापौर ने कहा कि अपना लहू देकर श्रद्धांजलि देना सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है।

3 दिन का कार्यक्रम

12 जुलाई वर्ष 2009 को नक्सली हमले में शहीद हुए पुलिस अधीक्षक सहित 29 जवानों को श्रद्धांजलि देने 12 जुलाई के दिन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है , लेकिन इस वर्ष इन शहीदों की याद में 3 दिन का आयोजन रक्तदान बनेगा जन अभियान समिति ने किया है। कार्यक्रम के तहत 10 जुलाई को रक्तदान शिविर, 11 जुलाई को वृक्षारोपण और 12 जुलाई को श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया है।

Related Articles

Back to top button