छत्तीसगढ़बीजापुर

सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सर्चिंग के दौरान तीन वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद, हथियार भी बरामद

बीजापुर। जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में 11 जनवरी 2025 को माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने माओवादी विरोध सर्चिंग अभियान शुरू किया। इस अभियान के दौरान 12 जनवरी 2025 की सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। अब तक मुठभेड़ स्थल से तीन वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद हुए हैं। मुठभेड़ स्थल से आटोमेटिक हथियार, अन्य हथियार, विस्फोटक पदार्थ और नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है और सर्च ऑपरेशन जारी है। अभियान समाप्त होने के बाद विस्तृत जानकारी अलग से जारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button