Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, ओले गिरने की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 9 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की संभावना है। जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, वे हैं: सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कोरबा, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर और कोन्डागांव।

मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में ओले गिर सकते हैं और तेज आंधी भी चल सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, ट्रफ, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से छत्तीसगढ़ का मौसम बदल गया है। इसके कारण 6 अप्रैल तक ओलावृष्टि, आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। मौसम में बदलाव का असर यह है कि अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 3 डिग्री तक गिर सकता है।

रायपुर और अन्य जिलों में मौसम

रायपुर में बुधवार को दिन का तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा, जो औसत से 2 डिग्री अधिक था। बिलासपुर में भी दिन का तापमान 37.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक था। वहीं, रात का तापमान 23 डिग्री था। गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहा। जगदलपुर में बुधवार को दिन का तापमान 36.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से कम था। रात का पारा 22.8 डिग्री रहा।

अंबिकापुर में तापमान 34.6 डिग्री

सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में बुधवार को दिन का तापमान 34.6 डिग्री था, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था। वहीं रात का तापमान 20 डिग्री था, जो प्रदेश में सबसे कम था। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे इस समय तेज आंधी और ओलावृष्टि से बचने के लिए सतर्क रहें और बारिश में बाहर न निकलें।

Related Articles

Back to top button