Chhattisgarh

ओराम ग्राम पंचायत की सरपंच ने लिया चार्ज, देखे वीडियो…

बालोद।(मीनू साहू)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम पंचायत ओरमा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद नवनिर्वाचित सरपंच मंजू लता साहू ने शपथ ग्रहण समारोह के साथ अपना प्रभार संभाला।

इस मौके पर सरपंच ने प्रतिज्ञा पत्र का वाचन किया, जिसमें उन्होंने गांव के विकास और न्याय की भावना के साथ गरीब और पिछड़े वर्गों के लिए पूरी ईमानदारी से काम करने का वादा किया। ग्राम पंचायत भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पंचायत सचिव ने मंजू लता साहू को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

सरपंच ने कहा कि वह पंचायत के हर गांव का विकास करेंगी। उनके अनुसार, सभी की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा और प्रत्येक हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। साथ ही, गांव का सामूहिक उत्थान किया जाएगा, ताकि सभी का समग्र विकास हो। ग्रामीणों ने सरपंच को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह अपने दायित्वों को निष्ठापूर्वक निभाकर इस गांव को आदर्श ग्राम पंचायत बना सकेंगी।

देखे वीडियो….

Related Articles

Back to top button