छत्तीसगढ़
विपक्ष ने सदन से किया वाकआउट, विशेष सत्र में आरक्षण के मुद्दे की जगह अनुपूरक बजट आखिर क्यों किया पेश?

रायपुर। विपक्ष ने अनुपूरक बजट की चर्चा में शामिल होने से इनकार किया है. विपक्ष ने सदन से वाकआउट किया। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बड़ा बयान सामने आया है. विशेष सत्र में आरक्षण के मुद्दे की जगह अनुपूरक बजट क्यों पेश किया गया। बीजेपी विधायकों ने व्यवस्था पर प्रश्न उठाया है। संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने जवाब दिया है। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह तय हुआ है। चर्चा सरकार की सहमति से होता है।