छत्तीसगढ़दंतेवाडा

खदान खनन का विरोध, पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी ने जारी किया प्रेस नोट

दंतेवाड़ा। नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर बेलाडीला में 4  एंव 14 नम्बर खदान खनन करने का विरोध किया। केंद्र की भाजपा सरकार एंव प्रदेश की भुपेश सरकार पर जनता के प्रति गम्भीर नहीं होने का आरोप लगाया हैं, क्योकि इन्हें हर साल दस -दस हजार करोड़ NMDC से मिलता है। 

खदान खनन से अब तक 22 गांवों के 22000 मूलवासी ग्रामीण बेदखल होकर पलायन की जिंदगी जीने को मजबूर हुए। खदानों के खनन से दंतेवाड़ा – बीजापुर के 52 गांव प्रभावित हो रहे हैं। यंहा की उपजाऊ जमीन में लाल पानी के चलते नुक़सान हो रहा है। प्रेस नोट में जल – जंगल – जमीन बचाने के लिए नए खदानों के विरोध करने को लेकर जिक्र किया।

Related Articles

Back to top button