चिखली में खुलने वाली शराब दुकान का विरोध, उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी

नितिन खोब्रागढे@राजनांदगांव। चिखली में खुलने वाली शराब दुकान के विरोध मे कांग्रेसी जिला कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर संजय अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा। चिखली में खुलने वाली अंग्रेजी शराब दुकान का कांग्रेसियों ने एक स्वर में विरोध किया और कलेक्टर से दो टूक शब्दों में कहा कि विरोध के बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव शहर के रेवाड़ीह चौक वार्ड नंबर 22 मे अंग्रेजी शराब दुकान लंबे समय से संचालित है। वहां से हटकर शराब दुकान को पटरी पर क्षेत्र के चिखली वार्ड नंबर 6 में संचालित होने वाली है। पिछले दिनों अंग्रेजी शराब दुकान के नए स्थान पर खुलने के लिए निविदा जारी की गई, उसके बाद से विरोध के कर उठने लगे हैं। इसी मामले में चिखली वार्ड नंबर 6 की पार्षद व महापौर हेमा देशमुख ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा एवं अन्य कांग्रेसियों के साथ मिलकर कलेक्टर संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौपा है। कांग्रेसियों ने पत्रकारों के साथ चर्चा में कहां की एक और भाजपाईयो ने कांग्रेस की पूर्व सरकार पर शराब बंदी करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन करती रही। वही खुद 3 महीने की भाजपा सरकार शराब भट्टी खुलवाने में लगी हुई है। इससे भाजपाइयों का दौरा चरित्र सामने आया कांग्रेसियों ने कड़े शब्दों में कहा है कि चकली की शराब दुकान यदि खुलती है तो वार्डवासियों के साथ मिलकर पूरी कांग्रेस पार्टी पूरजोर विरोध करेगी।