छत्तीसगढ़

मरीन ड्राइव में चाकूबाजी, युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला…फिर हुआ फरार

रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा के मरीन ड्राइव में दिनदहाड़े एक युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया। युवती पर हमला करने के बाद आरोपी युवक पुलिस से बचने तालाब में कूद गया। जिसे पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि लोकेश नाम के युवक ने युवती पर प्राणघातक हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी युवक तेलीबांधा तलाब में कूद गया। तालाब में कूदकर वह भागने की फिराक में थे, तभी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने आरोपी युवक का रेस्क्यू कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पटले ने बताया कि प्रथण दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button