छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

मोबाइल टावर लगाने का विरोध, मोहल्लेवासियों ने किया प्रदर्शन

दुर्ग। ज़िले के वार्ड क्रमांक 26 रामनगर शासकीय हाईस्कूल के पीछे गली में मोबाइल टावर लगाने के विरोध में मोहल्लेवासियों प्रदर्शन किया। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए टावर न लगाने की मांग की है।

वीओ- दुर्ग ज़िले के रामनगर के मोहल्लेवासियों का आरोप है कि मोबाइल टावर से निकलने वाली किरणों से गंभीर बीमारी होने का डर है। ऐसे में यहां टावर लगाया जाता है तो कॉलोनी वासियों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर टावर का काम को बंद करवाने की मांग की है। आज कुछ कर्मचारी मोहल्ले में टावर का निर्माण करने के लिए पहुचें थे, जिसके बाद मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और हगांमा शुरू कर दिया। ऐसे में इस भवन पर टावर लगाना लोगों की जान को खतरे में डालना बताया है। मोहल्ले में लोगों ने इस टावर को लगाने का विरोध करने लगे।

Related Articles

Back to top button