छत्तीसगढ़

Bastar फाइटर भर्ती का विरोध,नक्सलियों ने बैनर में लिखा- बस्तर फाइटर्स हमें मंजूर नहीं. बस्तर की जमीन हमारी है. इसे बचाना

नारायणपुर। बीती रात ओरछा मुख्यालय के नजदीक नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की. मंडाली, बटूम के पास पहाड़ी मंदिर के नीचे मुख्य मार्ग को जगह-जगह काट दिया गया है. कई जगह पेड़ भी सड़क पर गिरा दिए गए. नक्सलियों ने बैनर लगाकर बस्तर फाइटर भर्ती का विरोध किया है. नक्सलियों ने बस्तर के युवाओं को संबोधित कर बैनर में लिखा है कि ‘ बस्तर फाइटर्स भर्ती अभियान(Bastar Fighters Recruitment Drive) का सभी युवा विरोध करें. इस मैसेज को हर घर तक पहुंचाना है. बस्तर फाइटर्स हमें मंजूर नहीं. बस्तर की जमीन हमारी है. इसे बचाना हैं’.

ओरछा नारायणपुर (Orchha Narayanpur) रोड में जगह-जगह सड़क काट देने से मार्ग पूरी तरह से बंद है. रविवार को ओरछा से जिला मुख्यालय के लिए निकली यात्री बस वापस ओरछा लौट गई. बीते दिनों भी नक्सलियों ने रोड जाम किया था. जिसे पुलिस ने खुलवाया था.

Related Articles

Back to top button