छत्तीसगढ़दंतेवाडा

एनएमडीसी और सीएमडीसी का विरोध, हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, ज्ञापन सौंपने रोड पर उतरे ग्रामीण

दंतेवाड़ा। ग्रामीणों ने एनएमडीसी और सीएमडीसी का विरोध किया है। हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है । बचेली दंतेवाड़ा रोड को भी बंद किया गया है। ज्ञापन सौपने के लिए ग्रामीण रोड पर उतरे हैं। 2 घंटे से ग्रामीणों ने भांसी में चक्का जाम किया है । ग्रामीणों की मांग है प्रशासन लिखित में दे कि भांसी में डिपॉजिट 4 प्लांट नहीं लगेगा।

दरअसल, बैलाडीला में एनएमडीसी की आयरन और प्लांट पिछले कई सालों से संचालित हो रहा है, वहीं अब एनएमडीसी प्रबंधन के द्वारा धीरे-धीरे यहां मौजूद अन्य पहाड़ों में भी प्लांट स्थापित किया जा रहा है. वहीं बैलाडीला के पहाड़ पर डिपॉजिट नंबर 4 में आयरन और नया प्लांट प्रस्तावित है और इस प्लांट के विरोध में ही ग्रामीणों ने एनएमडीसी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने बैठक कर फैसला लिया है कि किसी भी कीमत पर इस प्लांट को खोलने के लिए ग्रामीण अपनी जमीन नहीं देंगे। 

ग्रामीणों का कहना है कि डिपॉजिट नंबर 4 का पहाड़ घने जंगल से घिरा हुआ है और यह पहाड़ ग्रामीणों की आस्था का प्रतीक है, यहां हर साल पहाड़ पर मेले का आयोजन होता है और पूर्वजों के समय से इस पहाड़ को आदिवासी पूजते आ रहे हैं. यहां के जंगल की भी पूजा करते आ रहे हैं, ऐसे में अब एनएमडीसी प्रबंधन यहां प्लांट लगाने के नाम पर ग्रामीणों की जमीन खरीदना चाह रहा है, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा, 

Related Articles

Back to top button