जगदलपुरछत्तीसगढ़

55 जवानों की बेरहमी से हत्या की वारदात में शामिल महिला नक्सल कमांडर को पुलिस ने किया सम्मानित, पढ़िए

बीजापुर. कैम्प में सो रहे 55 जवानों की बेरहमी से हत्या की वारदात में शामिल एक महिला नक्सल कमांडर को पुलिस द्वारा ही सम्मानित किया गया. उसे प्रोत्साहन राशि दी गई और साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं के लाभ का अश्वासन भी दिया गया. महिला कमांडर एसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों से मिलने अपनी छह साल की बेटी के साथ पहुंची थी.

बस्तर संभाग के घोर नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में पुलिस अधीक्षक के समक्ष नक्सल संगठन की एलओएस कमांडर सोमली सोढ़ी उर्फ वनिता ने सरेंडर किया. बीते 4 जून को सरेंडर करने पहुंची सोमली के साथ उसकी छह साल की बेटी भी थी. बीजापुर पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वार्ष्णेय व सीआरपीएफ और अन्य पुलिस अधिकारियों के समक्ष सोमली ने सरेंडर की प्रक्रिया पूरी की. पुलिस का दावा है कि नक्सलियों की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं प्रताड़ना से तंग आकर तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सोमली ने आत्मसमर्पण किया. पुलिस के मुताबिक सोमली सोढ़ी उर्फ वनिता के धारित पद पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है.

Related Articles

Back to top button