
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल को लेकर प्रदेश में हलचल मची हुई है। सूत्रौ के मूताबिक विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है। जबकि कुछ पुराने चेहरे भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। रायपुर दक्षिण से 8 बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। वहीं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। पार्टी प्रदेश में हर जाति वर्ग का विशेष रूप से ध्यान रखकर विधायकों को मंत्रीपद सौंप सकती है। जिसे लेकर आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का नाम दिल्ली से तय हो सकता है।
एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर सीएम
सीएम विष्णुदेव साय आज एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर हैं। जहां वहां शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। शपथ ग्रहण के बाद वह दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं। जहां छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का नाम तय होगा। वहीं, मंत्रिमंडल में अधिकतर नए नाम हो सकते हैं।
जानिए किन्हें मिलेगी जिम्मेदारी
वहीं, ऐसी आशंका भी है कि छत्तीसगढ़ सरकार के नए मंत्रिमंडल में धरमलाल कौशिक, ओपी चौधरी, राजेश मूणत, डोमन लाल कोर्सेवाडा, अजय चंद्राकर, रेणुका सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, केदार कश्यप, रामविचार नेताम और अमर अग्रवाल को जिम्मेंदारी मिल सकती है।





