ChhattisgarhStateNews

ऑपरेशन सिंदूर: CM साय ने x पर लिखा- हर हर महादेव, बैज की पोस्ट; आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब

रायपुर। भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के आतंकी ठिकानों पर बड़ी एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन का नाम “ऑपरेशन सिंदूर” रखा गया। हमले में बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।

जैसे ही इस कार्रवाई की खबर आई, छत्तीसगढ़ सहित देशभर से नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया X पर लिखा – “हर हर महादेव”। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा – “सबका बदला लिया जाएगा”। वहीं कांग्रेस नेता दीपक बैज ने पोस्ट किया, कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब। इस कार्रवाई को 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब माना जा रहा है, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे। इस कार्रवाई को 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब माना जा रहा है, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे।

पढ़े प्रदेश के जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया

  • केदार कश्यप: “जय हिंद”
  • टीएस सिंहदेव: “आतंकियों को जवाब देना जरूरी है, पूरा देश सेना के साथ है।”
  • रामविचार नेताम: “देश गौरवान्वित है, सेना ने बहादुरी दिखाई।”
  • बृजमोहन अग्रवाल: “आरंभ है प्रचंड है।”
  • श्याम बिहारी जायसवाल: “जय भारत, जय हिंद।”
  • अरुण साव (उप मुख्यमंत्री): “ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है।”
  • दीपक बैज (कांग्रेस अध्यक्ष): “आतंक को मुंहतोड़ जवाब मिला है।”
  • ओपी चौधरी: “जय हिंद”

Related Articles

Back to top button