ChhattisgarhStateNews

ऑपरेशन सिंदूर: सेना के समर्थन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, इंदिरा गांधी की प्रतिमा में चढाए फूल

रायपुर। भारतीय सेना द्वारा 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों पर की गई कड़ी कार्रवाई के बाद पूरे देश में गर्व और देशभक्ति की भावना तेज हो गई है। इस कार्रवाई में सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को ड्रोन और मिसाइल से तबाह किया। यह हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया, जिसमें 26 भारतीय पर्यटक मारे गए थे।

इस शौर्य को सलाम करते हुए राजधानी रायपुर में कांग्रेस पार्टी ने ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली। यात्रा की शुरुआत कालीबाड़ी स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। यह यात्रा इंदिरा गांधी चौक से कोतवाली चौक, मालवीय रोड होते हुए जयस्तंभ चौक तक पहुंची। इस मौके पर पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और अन्य कई नेता शामिल हुए।

कांग्रेस ने सभी नागरिकों से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की। उनका कहना है कि यह सिर्फ राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय सेना के पराक्रम को नमन करने का तरीका है। कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। वहीं, ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी सेना के साहस की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी संत समाज सेना के साथ है और वे भारत की विजय के लिए धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। उन्होंने अपने सभी निजी कार्यक्रम अगले दो महीनों के लिए स्थगित कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button