ऑपरेशन सिंदूर: 40 पाक सैनिक और 100 आतंकी मारे गए, 5 भारतीय जवान शहीद

दिल्ली। भारत-पाकिस्तान सीजफायर के 25 घंटे बाद रविवार शाम 6:30 बजे तीनों सेनाओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 पाकिस्तानी सैनिक और 100 आतंकियों को मार गिराया है। इस कार्रवाई में भारत के 5 जवान शहीद हुए हैं।

सेना के अधिकारियों ने कहा कि यह हमला केवल आतंकी ठिकानों पर किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के बाद यह जवाबी कार्रवाई की गई। 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया। इनमें कंधार हाईजैक और पुलवामा से जुड़े बड़े आतंकी भी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से भारत के बॉर्डर क्षेत्रों में हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। भारत ने फिर जवाबी हमला करते हुए पाक सेना के 35-40 सैनिकों को मार गिराया।
एयर मार्शल अवधेश भारती ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने पाक के लाहौर और गुजरांवाला के रडार सिस्टम और मुरीदके व बहावलपुर के आतंकी ट्रेनिंग कैंपों को तबाह किया। भारत ने उन जगहों पर हमला किया जहां पाकिस्तान को सबसे ज्यादा नुकसान हो। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी एयरबेस जैसे चकलाला, रफीकी और रहरयार खान को भी निशाना बनाया। उन्होंने कहा, “हमारी लड़ाई आतंकवाद से है, पाकिस्तानी सेना से नहीं। लेकिन हम पर हमला हुआ, तो हमें जवाब देना ही था।”
सेना ने कहा कि ऑपरेशन में हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया, न कि आम नागरिकों या अन्य मिलिट्री संपत्तियों को। राफेल इस्तेमाल हुआ या नहीं, इस सवाल पर सेना ने टिप्पणी करने से इनकार किया। एयर मार्शल ने कहा, “हम अभी युद्ध जैसी स्थिति में हैं, इसलिए रणनीति साझा नहीं की जा सकती।”